दोस्तों आज के इस वीडियो में मैं आपको एक बहुत ही मजेदार तरीका बताने वाला हु (Mobile dialer Secret)जी हां दोस्तों टेक्निकल फ्लेम के ब्लॉग सेक्शन में एक बार फिर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है मेरा नाम है नित्या दोतो ज्यादा तर आपलोग अपने मोबाइल फ़ोन का Dialer को कॉल लगाने या फिर Calling के लिए ही ओपन करते है लेकिन आज मैं आपलोगो के लिए एक ऐसा नंबर लाया हु जिसको dial करने के बाद आपको कुछ और ही दिखेगा | जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हु एक ऐसे एप्लीकेशन की जो की आपके 6666 dail करने से खुलेगा और आपक यह अपने कोई भी फाइल को छुपा के रख सकते है | तो चलिए दोस्तों उस एप्लीकेशन के बारे में आपलोग को बता देता हु |

Follow these steps:-

1. तो सबसे पहले हमे आपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर जाना है और PLAY STORE पर क्लिक कर देना है |

2. अब आपके सामने PLAY STORE खुल चूका है और अब आपको सर्च इंजन बार में Dialer vault I Hide Photo Video App OS 11 phone 8 टाइप कर देना है और एंटर कर देना है |

3. अब आपके सामने वो एप्लीकेशन खुल चुकी है बहुत ही कम MB की एप्लीकेशन है मात्र 6.3 MB की एप्लीकेशन है दोस्तों अब आप इसे डाउनलोड कर ले और इनस्टॉल कर ले और फिर ओपन कर ले | डाउनलोड करने से पहले यहाँ आप देख सकते है की इस एप्लीकेशन को कुल 100 Thousand लोगो ने डाउनलोड किआ है | दोस्तों आप इसके डौन्लोडिंग देख के ही अंदाजा लगा सकते है की ये एप्लीकेशन कितना पॉपुलर है | और बात कर ले हम रेटिंग्स की तो 4.5 रेटिंग है इसकी दोस्तों और निचे हमे इसकी कुछ इंटरफेसेस मिल जाती है जो की दिखने में भी बहुत अच्छा लगा रहा है | और अगर हम बात कर ले कमेंट की तो काफी आछे आछे कमेंट है |



4. दोस्तों जब ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन में ये एप्लीकेशन अच्छी तरह से डाउनलोड हो जाये और पूरी तरह से इनस्टॉल हो जाये तो आप इसे ओपन पर क्लिक करके ओपन कर ले | और आप यह जो भी नंबर सेट करना चाहते है वो सेट कर ले और फिर अपने होम स्क्रीन पर आ जाये |

5. और दोस्तों अब जब भी आपको अपना अप्प्लिकशनोपन करना हो आप अपने Dailer में जाये और अपना पासवर्ड दाल दे आपका सारा फाइल खुल जायेगा जो आपने छुपा कर रखा है |