Xiaomi Mi Notebook Air (12.5 inch display or 11.5 hours battery backup) review -
Xiaomi Mi Notebook Air (12.5 inch display or 11.5 hours battery backup) review.
पढ़िए : Xiaomi जनवरी में लॉन्च करेगी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन
पढ़िए : Xiaomi जनवरी में लॉन्च करेगी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन
Xiaomi Mi Notebook Air - सिओमी के इस नए laptop का नाम सिओमी मी नोटबुक एयर है | ये लैपटॉप 12.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे इंटेल 7th Gen कोर i5 CPU के साथ आता हैं | ये लैपटॉप काफी हल्का है और इसकी थिकनेस 12.9mm है इसको 4 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज है | इसका वजन मात्र 1.07 किलो है | इसको खूबियों के बारे में कंपनी ने जयादा कुछ तो नहीं कहा है पर ये जरूर कहा है कि इसमें एक बार बैटरी को चार्ज करने पर ये 11.5 घंटे का बैकअप देगी और कनेक्टिविटी के लिए xiaomi ने विंडोज 10 और USB टाइप सी पोर्ट दिया है |
Xiaomi Mi Notebook Air - की कीमत की बात करे तो और कही अन्य जगह का पता नहीं पर इंडिया में इसे 40,000 हजार रूपए हो सकती है | xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट का कहना है की 2019 तक इंडिया में जायदा से जयादा नई गेजेट्स लेन का सोच रही है और जिसमे mi का gameing laptop एक है |
0 Comments