MICRO USB vs USB TYPE -C


माइक्रो USB से  बेहतरीन USB टाइप-C पोर्ट क्यों जानिए

साल 2015 में OnePlus द्वारा सबसे पहले अपनी डिवाइस OnePlus 2 में USB TYPE -C पोर्ट पेश किया गया था। उसके बाद से लगभग 3 साल के समय में टाइप-C पोर्ट पूरी तरह से स्मार्टफोन में मार्किट में देखा जा सकता है लेकिन किफायती कीमत वाले स्मार्टफोनों में अभी भी टाइप-C पोर्ट अभी उतना इस्तेमाल में नहीं दिखाई देता है।
किफायती श्रेणी में अभी स्मार्टफोन मेकर पोर्ट पर इतना ध्यान ना देखकर फीचर पर ज्यादा ध्यान देते थे क्योकि यूजर भी अभी इस नए पोर्ट के लिए इतना ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब मेकर टाइप-C पोर्ट को भी एक जरूरी फीचर के तौर पर देख रहे है। अभी भी टाइप-A पोर्ट दिया जाता है लेकिन नए स्मार्टफोन अब टाइप-C पोर्ट को प्राथमिकता दे रहे है। इसलिए अज हम लेकर आये है आपके लिए कुछ बेहतरीन टाइप-C पोर्ट वाले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 20,000 रुपए से कम:

Type-C पोर्ट की खासियत -

वैसे तो अभी भी अधिकतर टाइप-C पोर्ट USB 2.0 आधारित है न की USB 3.1 पर (हाई-एंड फ़ोनों में भी)। इसलिए डिवाइसों में डाटा ट्रान्सफर और चार्जिंग की स्पीड काफी हद तक USB 2.0 आधारित टाइप-A पोर्ट जितनी ही मिल पाती है।मोबाइल लेने से पहले देख ले की उसमे कोन सा TYPE -C मील रहा है आपको |

माइक्रो USB से  बेहतरीन USB टाइप-C पोर्ट क्यों जानिए


टाइप -C के प्रकार -

USB TYPE -C 2.0 ये अभी जनरल हर मोबाइल के माइक्रो USB टाइप A जैसा ही है |
USB TYPE -C 3.0 ये  माइक्रो USB टाइप A से बेहतर है जो की और बेटर स्पीड और पॉवर को डिलीवर कर सकता है |
USB TYPE -C 3 .1 ये  USB TYPE -C 3.0 से भी जयादा बेटर है जो अभी कोई इसके टक्कर का नही है |

USB TYPE -C बनाने का मकसद -

टाइप-C पोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है की इसकी आप किसी भी तरफ इसको अपनी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है। साधारण टाइप-A पोर्ट में आपको ध्यान रखना पड़ता है की किस तरफ से केबल को पोर्ट से कनेक्ट करना है लेकिन टाइप-C कनेक्टर को आप किसी भी तरफ से डिवाइस से जोड़ सकते है।एक UNIVERSAL केबल हो जिससे सारा काम हो जाये हमे काफी सारे वायर्स न कैर्री न करनी पड़े और बेहतर काम करे |आज हमसब गैजेट्स के दीवाने होते जा रहे है और हर कोई एक से जयादा डिवाइस जिसको चार्ज करना भी बोहोत मुस्किल काम है इस लिए USB TYPE -C को डेवलप किया गया है|
माइक्रो USB से  बेहतरीन USB टाइप-C पोर्ट क्यों जानिए

इसके अलावा टाइप-C पोर्ट की असली खासियत तब पता चलती है जब यह पोर्ट USB 3.1 पर आधारित हो जैसे Pixel Phone में मिलता है। टाइप-C अभी का अकेला USB पोर्ट है जो USB 3.1 के साथ अनुकूल है जो आपको बेहतर डाटा ट्रान्सफर और तेज़ी से चार्ज होने की सुविधा देता है। टाइप-C पोर्ट का इस्तेमाल आप टू-वे चार्जिंग के लिए भी कर सकते है। ये अकेल ही 100 वाट की कैपिसिटी ट्रांसफर कर सकता है,  जिससे आप अपने सारे डिवाइस को जैसेः मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप जो की 65 वाट पर चार्ज आज भी होता है | इन सबको आसानी से चार्ज कर सकता है |

लैपटॉप में दिया गया USB टाइप-C पोर्ट आपको और भी अधिक फीचर देता है जिसके माध्यम से यह एक पोर्ट ही AUDIO, VGA केबल, HDMI पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट और Thunderbolt स्टैण्डर्ड को भी सपोर्ट कर सकता है।