Xiaomi Mi Band 3 Review जानिए क्या है फीचर
Xiaomi Mi Band 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मई में इसे चीन में लॉन्च किया था | यह Mi Band 2 का अपडेट वर्जन है | Mi Band 3 में बड़ा टच डिस्प्ले और वाटर रेसिस्टेंस है| Mi Band 3 में 0.78 इंच OLED 3डी कर्व्ड टच स्क्रीन डिस्प्ले है| Mi Band 2 से Band 3 का डिस्प्ले साइज 85 प्रतिशत बड़ा है | Mi Band 3 पर आप टेक्स्ट मैसेज और नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं | इसमें और कई फीचर हैं जैसे- हार्ट रेट, कैलोरी काउंट, दूरी और डेट |
आज के समय में लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सजग है और नयी टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी हर एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए फिटनेस ट्रैकर का इस्तेमाल करते है। सामान्य तौर पर बैंड काफी किफायती रूप में देखे जाते है जिस कारण लोगो के लिए शाओमी द्वारा पेश किया गया Mi Band बेहतर विकल्प साबित होता था।
xiaomi band 3 की कीमत और ख़ास फीचर -
Xiaomi Mi Band 3 की भारत में 1,999 रुपए कीमत है. यह फिटनेस Band ऐमज़ॉन इंडिया और Mi.com पर उपलब्ध है. इसकी सेल 28 सितंबर 12 बजे से शुरू होगी. यह Mi होम और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगी. नए Mi बैंड मॉडल की बात करें तो ये Mi Band 2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें टचस्क्रीन पैनल मौजूद है और ये 5 ATM तक वाटर रेसिस्टेंट भी है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद 20 दिनों तक चलाया जा सकता है. ग्राहकों को ये तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Mi Band 3 में 128X80 पिक्सल रेजॉलूशन वाली 0.78 इंच की OLED डिस्प्ले है. इसमें जो नया फीचर है वो है कॉलर आइडी का. यहां आप Band की स्क्रीन पर ही देख सकते हो कौन आपको कॉल कर रहा है. यहां से आप फोन साइलेंस और कट कर सकते हो. Mi Band 3 में 110mAh की Li-ion पॉलीमर बैटरी है. इस बैकअप Band 2 की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा है. नया Mi Band ओरेंज, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है.
सबसे शुरूआती चीज है डिजाईन और यहाँ Mi Band 3, Mi Band 2 से काफी सहतर नज़र आता है जिसका सबसे बड़ा कारण है दिया गया कर्व-ग्लास डिजाईन। इसके अलावा ट्रैकर अब रबर बैंड में फिट होने के लिए दी गयी जगह से थोडा आगे तक बना रहता है जो इसको एक अच्छी ग्रिप देता है। कैप्सूल में दिए गये ग्लास में आपको हल्का सा गड्डा भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप नेविगेशन के रूप में कर सकते है।
शुरूआती इस्तेमाल में लगता है की यह ग्लास दैनिक इस्तेमाल पर काफी निशान लग सकते है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। अच्छी बिल्ड क्वालिटी होने की वजह से आपको यहाँ पर किसी भी तरह की परेशानी दिखाई नहीं देती है।
बैंड की स्ट्राप प्लेन और सिंपल होते हुए भी काफी सुन्दर लगती है जो किफायती श्रेणी में उपलब्ध सभी बैंडो में देखने को मिलती है। यह आपकी कलाई पर काफी अच्छे से बंधी रहती है तथा भविष्य में आप आसानी से काफी कम कीमत पर नयी स्ट्राप को भी खरीद सकते है।
क्योकि Mi Band 3 वाटर रेसिस्टेंट है लेकिन आपको नहाने या स्विमिंग के पहले इसको उतरने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। कीमत को ध्यान रखे तो बैंड में आपको काफी अच्छे फीचर दिए गये है. Mi Band 3 आपके हार्ट रेट और सोने की अवधि को भी नापता है और काफी हद तक यह एकदम सटीक है।
अब बात करते है Mi Band 3 की कुछ कमियों की-
कीमत के हिसाब से हम पिक्सेल काउंट के बारे में कुछ नहीं कहते है लेकिन बैंड का टच रेस्पोंस लगातार एकसमान नहीं बना रहता है और काफी बार इसको इस्तेमाल करने पर आपको परेशानी होती है। आउटडोर इस्तेमाल में यह डिस्प्ले कही अधिक निराश करती है। कम धुप में भी डिस्प्ले पर देखना काफी मुश्किल भरा होता है।कीमत में कोई भी इजाफा ना करते हुए नए और बेहतर फीचर प्रदान करना काफी अच्छी बात है लेकिन ट्रैकिंग में सटीकता का अभाव थोडा निराश भी करता है। बस या बाइक पर सवारी करने पर काउंट किये गये कदमों का कोई महत्त्व नहीं रहता इसके अलावा बिना फोन के किसी भी एक्टिविटी को ट्रैक ना कर पाना भी एक कमी ही कही जा सकती है।
Mi Band 3 पर हमारा रिव्यु -
तो अगर आपने पहले फिटनेस बैंड का इस्तेमाल नहीं किया है तो हम आपको Mi Band 3 से शुरुआत करने का सुझाव जरुर देंगे। पहली बार इस्तेमाल करने के बाद ही आप यह जान पाएंगे की क्या आपके लिए जरूरी है और कौन का फीचर आपको पसंद नहीं आता है।
अगर आप इस कीमत से थोडा ज्यदा भी खर्च करने का मन बनाते है तो भी Mi Band 3 से बेहतर विकल्प नहीं मिलता है। यदि आप अभी भी कुछ महीनों के बाद इसका उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने अगले अपग्रेड के लिए अधिक महंगी विकल्पों में निवेश करने पर भी विचार कर सकते हैं।
Xiaomi Mi Band 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मई में इसे चीन में लॉन्च किया था | यह Mi Band 2 का अपडेट वर्जन है | Mi Band 3 में बड़ा टच डिस्प्ले और वाटर रेसिस्टेंस है| Mi Band 3 में 0.78 इंच OLED 3डी कर्व्ड टच स्क्रीन डिस्प्ले है| Mi Band 2 से Band 3 का डिस्प्ले साइज 85 प्रतिशत बड़ा है | Mi Band 3 पर आप टेक्स्ट मैसेज और नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं | इसमें और कई फीचर हैं जैसे- हार्ट रेट, कैलोरी काउंट, दूरी और डेट |
xiaomi band 3 की कीमत और ख़ास फीचर -
Xiaomi Mi Band 3 की भारत में 1,999 रुपए कीमत है. यह फिटनेस Band ऐमज़ॉन इंडिया और Mi.com पर उपलब्ध है. इसकी सेल 28 सितंबर 12 बजे से शुरू होगी. यह Mi होम और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगी. नए Mi बैंड मॉडल की बात करें तो ये Mi Band 2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें टचस्क्रीन पैनल मौजूद है और ये 5 ATM तक वाटर रेसिस्टेंट भी है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद 20 दिनों तक चलाया जा सकता है. ग्राहकों को ये तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Mi Band 3 में 128X80 पिक्सल रेजॉलूशन वाली 0.78 इंच की OLED डिस्प्ले है. इसमें जो नया फीचर है वो है कॉलर आइडी का. यहां आप Band की स्क्रीन पर ही देख सकते हो कौन आपको कॉल कर रहा है. यहां से आप फोन साइलेंस और कट कर सकते हो. Mi Band 3 में 110mAh की Li-ion पॉलीमर बैटरी है. इस बैकअप Band 2 की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा है. नया Mi Band ओरेंज, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है.
सबसे शुरूआती चीज है डिजाईन और यहाँ Mi Band 3, Mi Band 2 से काफी सहतर नज़र आता है जिसका सबसे बड़ा कारण है दिया गया कर्व-ग्लास डिजाईन। इसके अलावा ट्रैकर अब रबर बैंड में फिट होने के लिए दी गयी जगह से थोडा आगे तक बना रहता है जो इसको एक अच्छी ग्रिप देता है। कैप्सूल में दिए गये ग्लास में आपको हल्का सा गड्डा भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप नेविगेशन के रूप में कर सकते है।
शुरूआती इस्तेमाल में लगता है की यह ग्लास दैनिक इस्तेमाल पर काफी निशान लग सकते है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। अच्छी बिल्ड क्वालिटी होने की वजह से आपको यहाँ पर किसी भी तरह की परेशानी दिखाई नहीं देती है।
बैंड की स्ट्राप प्लेन और सिंपल होते हुए भी काफी सुन्दर लगती है जो किफायती श्रेणी में उपलब्ध सभी बैंडो में देखने को मिलती है। यह आपकी कलाई पर काफी अच्छे से बंधी रहती है तथा भविष्य में आप आसानी से काफी कम कीमत पर नयी स्ट्राप को भी खरीद सकते है।
क्योकि Mi Band 3 वाटर रेसिस्टेंट है लेकिन आपको नहाने या स्विमिंग के पहले इसको उतरने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। कीमत को ध्यान रखे तो बैंड में आपको काफी अच्छे फीचर दिए गये है. Mi Band 3 आपके हार्ट रेट और सोने की अवधि को भी नापता है और काफी हद तक यह एकदम सटीक है।
अब बात करते है Mi Band 3 की कुछ कमियों की-
कीमत के हिसाब से हम पिक्सेल काउंट के बारे में कुछ नहीं कहते है लेकिन बैंड का टच रेस्पोंस लगातार एकसमान नहीं बना रहता है और काफी बार इसको इस्तेमाल करने पर आपको परेशानी होती है। आउटडोर इस्तेमाल में यह डिस्प्ले कही अधिक निराश करती है। कम धुप में भी डिस्प्ले पर देखना काफी मुश्किल भरा होता है।कीमत में कोई भी इजाफा ना करते हुए नए और बेहतर फीचर प्रदान करना काफी अच्छी बात है लेकिन ट्रैकिंग में सटीकता का अभाव थोडा निराश भी करता है। बस या बाइक पर सवारी करने पर काउंट किये गये कदमों का कोई महत्त्व नहीं रहता इसके अलावा बिना फोन के किसी भी एक्टिविटी को ट्रैक ना कर पाना भी एक कमी ही कही जा सकती है।
Mi Band 3 पर हमारा रिव्यु -
तो अगर आपने पहले फिटनेस बैंड का इस्तेमाल नहीं किया है तो हम आपको Mi Band 3 से शुरुआत करने का सुझाव जरुर देंगे। पहली बार इस्तेमाल करने के बाद ही आप यह जान पाएंगे की क्या आपके लिए जरूरी है और कौन का फीचर आपको पसंद नहीं आता है।
अगर आप इस कीमत से थोडा ज्यदा भी खर्च करने का मन बनाते है तो भी Mi Band 3 से बेहतर विकल्प नहीं मिलता है। यदि आप अभी भी कुछ महीनों के बाद इसका उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने अगले अपग्रेड के लिए अधिक महंगी विकल्पों में निवेश करने पर भी विचार कर सकते हैं।
0 Comments