Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro
चीनी कंपनी हुवावे ने अपनी मेट सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Mate 20 और Huawei Mate 20 Pro लॉन्च किए। Huawei के प्रीमियम स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 40 वॉट हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें से हुवावे मेट 20 प्रो ज़्यादा महंगा है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड, ट्वाइलाइट और ब्लैक रंग में उपलब्ध होंगे। आइए आपको Huawei Mate 20 और Mate 20 Pro के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Huawei Mate 20 के फीचर्स -
नए Mate 20 सीरीज की खासियत की बात करें तो इसमें दिया गया नया कैमरा सेटअप है। इसके साथ ही यह डिवाइस सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए हैं जो हाई-स्पीड से बैटरी को चार्ज करती है।
मेट 20 और मेट 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, पिछले साल कंपनी ने Huawei P20 Pro में तीन कैमरा दिए थे। कैमरा में फीचर्स के तौर पर AI Composition, AI 4D predictive focus और AI HDR दिया है। इसके अलावा इसमें AI Cinema Mode दिया गया है। इसके साथ ही Mate 20 सीरीज को Huawei के लेटेस्ट Kirin 980 SoC के साथ पेश किया गया है।
यह चिपसेट 7nm फेब्रिकेशन प्रोसेस का इस्तेमाल कर बनाया गया है, जिसे लेकर दावा है कि यह 20 प्रतिशत परर्फोमेंस को बेहतर करता है। चिपसेट में दो Cortex A76 cores, दो Cortex A76 cores और चार Cortex A55 cores हैं।
इसके अलावा Mate 20 सीरीज की बैटरी भी इसकी खासियत है। Mate 20 में 4,000mAh की बैटरी, Mate 20 Pro में 4,200mAh की बैटरी, Mate 20 X में 5,000mAh की बैटरी गी हई है। इसके साथ ही यह डिवाइस सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से केवल 10 मिनट में 25 प्रतिशत बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा। वही, 30 मिनट में डिवाइस की बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। स्मार्टफोन 15W क्यूई-आधारित वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं डिवाइस की बैटरी की मदद से यूजर्स दूसरे क्यू-इनेबल डिवाइसों को वायरलेस चार्ज कर पाएंगे। इसके अलावा Mate 20 सीरीज के फोन्स गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9.0 स्किन पर कार्य करेंगे। इसके साथ ही Huawei Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Huawei Mate 20, Mate 20 Pro की स्पेसिफिकेशन्स-
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो Huawei Mate 20 में 6.53-इंच डिस्प्ले, Mate 20 Pro में 6.39-इंच 2के डिस्प्ले से लैस हैं। दोनों स्मार्टफोन्स तीन वेरिएंट में पेश किए गए हैं।
Mate 20 स्मार्टफोन को 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, Mate 20 Pro को 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेजे के साथ पेश किया गया है। इन डिवाइस को Emerald Green, Midnight Blue, Black, Pink Gold और Twilight कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Huawei Mate 20 X की स्पेसिफिकेशन्स-
Mate 20 X को गेमिंग के दिवानों के लिए पेश किया गया है। यह डिवाइस मार्केट में मौजूद शाओमी Black Shark और Razer Phone 2 को टक्कर दे सकते है। इस स्मार्टफोन में 7.2-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि HDR10 सपोर्ट के साथ आता है।
इसके साथ ही इसे एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज मौजूद है। कस्टमर्स डिवाइस को Midnight Blue, Silver Violet कलर ऑप्शन में चुन पाएंगे।
Huawei Mate 20 RS Porsche डिजाइन एडिशन की स्पेसिफिकेशन्स-
Mate 20 RS Porsche डिजाइन एडिशन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज मौजूद है। बाकि के स्मार्टफोन्स की तरह यह भी हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट और तीन रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 40-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 20-मेगापिक्सल Leica अल्ट्रा एंगल लेंस और 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है।
Huawei Mate 20 -
कंपनी ने इस डिवाइस में कैमरा ,प्रोसेस्सर ,बैटरी और सॉफ्टवेयर पर काफी फोकस किया है और इस तरह के डिवाइस के लिए कीमत भी ठीक है तो अगर आपके पास huawei mate 20 ,या mate 20 pro तो कमेंट में बताए
कंपनी ने इस डिवाइस में कैमरा ,प्रोसेस्सर ,बैटरी और सॉफ्टवेयर पर काफी फोकस किया है और इस तरह के डिवाइस के लिए कीमत भी ठीक है तो अगर आपके पास huawei mate 20 ,या mate 20 pro तो कमेंट में बताए
Mate 20 के (6जीबी+128जीबी) कीमत 69,990 रुपये और huawei mate 20 pro (6जीबी+128जीबी) की कीमत 55,815 रुपये | तो उम्मीद है आप इस आर्टिकल से कुछ खास बाते पता चली हो तो हमे जरूर बताये |
0 Comments