xiaomi Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi -

Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi



Mi tv soundbar अब इंडिया में भी उपलब्ध है इसके जरिये आप अपनी टीवी देखने का एक्सपेरिएंस कोऔरभी बढ़ा सकते है ।आज मई आपको इस mi sound bar की ख़ास बाते बताने वाला हु और इसकी साउंडक्वालिटी के बारे में भी सारी डिटेल्स दूंगा  जिसकी कीमत मात्र 4,999। Mi साउंडबार को आप Mi.com वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi
                 पढ़े :- Amazon Echo Dot (3rd Generation) best smart speaker review hindi

स्पीकर यूनिट बॉक्स कंटेंट -

तो बॉक्स में आपको मिलता है पावर अडेप्टर जो इंडियन सॉकेट्स में आसानी से फिट हो सकता है,और आपको इसमें spdif केबल भी मिलती है और साउंडबार में spdif  का भी स्पोर्ट मिलता है वैसे और भी बोहोत सारे कनेक्टिविटी के मिलते है और मि के टीवी में आपको spdif का ऑप्शन मिलता ही है इसके अलावा बॉक्स में आपको दो स्क्रू मिलते है जिसके तहत आप अपने साउंडबार को वाल माउंट कर सकते है और लास्ट में जो आखिरी कंटेंट है वो है ये mi tv साउंडबार यही सारी चीजे आपको बॉक्स में मिलती है |
                 
                            Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi

Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi
                                               पढ़े :- REALME U1 REVIEW HINDI

इस यूनिट के ऊपर की तरफ दोनों +/- का बटन मिलता है जिससे आप वॉल्यूम काम या जायदा कर सकते है और इसके साथ ही आपको पाँच और बटन्स मिलते है जो मल्टीपल कनेक्टिविटी का ऑप्शन जैसे- ब्लूटूथ,ऑक्स -इन,लाइन-इन,spdif  और ऑप्टिकल का ऑप्शन मिलता है अंदर में स्पीकर में आपको  दो 65-मिमी 2.5-इंच बास यूनिट + दो डोम त्रिबल 36-मिमी (0.75-इंच की साउंड वायर ) + चार 70 × 55 mm के पैसिव रेडिएटर्स दिए गए है और  तरफ रबर पैडिंग दी गई है ताकि आपका साउंडबार स्टेबल रहे और हिले न |

                         
                            Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi

Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi


बिल्ड क्वालिटी और स्पेसिफिक्शन -

ये xiaomi tv soundbar दिखाने में एकदम प्रीमियम है काफी आकर्सक और सॉलिड लगता है सामने की तरफ फैब्रिक का टेक्चर मिलता है पल्स्टिक की बॉडी है कोनो पर कर्व मिलता है ,33 इंच की लम्बाई है इसे आप या तो वाल माउंट क्र सकते है या टीवी के निचे भी रख सकते है| वैसे इसकी साउंडबार की ऑडियो क्वालिटी बोहोत ही झक्कास है बास काफी बेहतर है जैसा हमें पसंद है और बिना किसी रिमोट के आता है तो अगर आप इसे ब्लूटूथ के कनेक्ट कर के बजाते है तो साउंड थोड़ा सा अटकता है तो ऐसा होता है तो आप अन्य ऑप्शन को चुन सकते हैं |  ब्लूटूथ 4.2 A2DP के म्यूजिक प्लेबैक को सपोर्ट करता है
बाहरी ऑडियो इनपुट इंटरफ़ेस: 3.5 मिमी स्टीरियो AUX इनपुट, फाइबर ऑप्टिक इनपुट, लाल और सफेद ऑडियो इनपुट
इनपुट शक्ति: 14W से अधिक X 2 @ 1 kHz less THD 1% से कम
फ्रीक्वेन्स रेस्पोंस रेंज: 50 हर्ट्ज - 25000 हर्ट्ज -10 db

                             Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi

Mi Soundbar review now in India for Just Rs. 4,999 review hindi

हमारा रिव्यु -

दोस्तों ये xiaomi tv soundbar बोहोत ही कमाल का है और बोहोत ही कॉम्पेक्ट और पावरफुल है इसमें सिर्फ आपको इनबिल्ट बैटरी नहीं मिलती है, रिमोट का भी ऑप्शन नहीं मिलने वाला आपको सारा काम मनुअली करना पड़ता है | कीमत की बात करे तो बिलकुल ठीक है अन्य स्पीकर्स से ,काफी सारे ऑप्शन आपको कनेक्ट करेने को इसमें है तो अगर आप इस स्पीकर को लेने चाहते है तो सही है लिंक आपको मिलेगा मेरे ही इसी ब्लॉग में |