amazon echo dot बॉक्स कंटेंट -
तो जैसे ही हम बॉक्स को ओपन करते है तो हमें देखने को मिलती है हमारी मैं डिवाइस जो की है ये अमेज़न स्मार्ट स्पीकर और इसके निचे मिलता है एक यूजर मैनुअल और वारेंन्टी कार्ड और उसके बाद मिलता है एक15 w चार्जर जो की बोहोत इम्पोर्टेन्ट है इस अलेक्सा डिवाइस के लिए क्यों की इसकी पिन हमारे स्मार्टफोन से बिलकुल डिफरेंट है और इसे पावर देने के काम आता है |
बिल्ड क्वालिटी -
तो देखने से ये छोटा सा डिवाइस है ऊपर की तरफ आपको मिलता है चार माइक्रोफोन और चार बटन जिसमे दो है वॉल्यूम प्लस/माइनस एक म्यूट और एक एक्शन का बटन जोकि ओवरऑल सारे काम इन्ही चारो बटन्स से हो जाते हैं | साइड में स्पीकर पर नेट फैब्रिक से कवर किया गया है जिसमे की पिछे की तरफ एक पावर सॉकेट और एक ऑडियो आउट के लिए 3.5 mm का स्लॉट मिलता है | स्पीकर की कोने पर led की रिंग देखने को मिलती है जो मल्टीकलर नोटिफिकेशन और रेस्पॉन्स शो करने के लिए दिया गया है पावर से कनेक्ट करते ही लाइट ऑन हो जाती है |
कैसे कनेक्ट करे -
जैसे ही हम amazon echo dot को पावर से कनेक्ट करते है ये सेटअप प्रोसेस सुरु कर देता है और अलेक्सा अप्प इनस्टॉल के लिए हमे बोलता है फिर वैसे करने के बाद सारी लॉगिन सिनेअप और परमिशन देने के बाद ये हमे सुसेससफुली हो गया है बताता है | अब आप इसे कमांड दे कर सबसे पहले अपना फ़ोन कनेक्ट कर ले फिर आप सारी जानकारी ले सकते हैअलेक्सा बोलकर ही |
अलेक्सा क्या - क्या कर सकती है -
अमेज़न अलेक्सा वर्ड बोलते ही ये कुछ भी करने को तैयार रहती है इसके जरिए आप कॉल कर सकते है कॉल रिसीव भी कर सकते ही म्यूजिक स्त्रिम्मिंग कर सकते और कैब जैस ओला ,उबर इसके जरिये आप बुकिंग क्र सकते है अमेज़न से कुछ भी प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हो | अलार्म लगा सकते ,क्रिकेट स्कोर जान सकते न्यूज़ भी सुन सकते, स्मार्ट सॉकेट और बल्ब को भी ऑपरेट कर और भी बोहोत सारे काम भी |
हमारा रिव्यु -
amazon echo dot अलेक्स हर वो सारे काम कर सकता है जो एक स्मार्ट स्पीकर कर सकता है म्यूजिक से लेकर टाइम तक अलार्म से लेकर कैब तक पर हम भारतीयों की एक कमी है हम हर चीज को काम से काम कीमत में लेले की कोसिस करते है तो हमें ऑनलाइन मार्केटिंग और उबार कैब बुकिंग में मोल भाव न होने के कारण इसे थोड़ा सा बेहतर करने की गुंजाइस है और इसके सारे फंक्शन सुपर है अब ये हिंदी में भी बात- चित कर सकेगी तो अगर आप एक स्मार्ट स्पीकर लेने की सोच रहे है तो आप amazon echo dot की तरफ जा सकते है
5 Comments
nice blog
ReplyDeletetechnology moon
Great post, Really very nice informative Speaker Reviews. Have a look at most recent & detailed Speaker Reviews, Bluetooth Speaker Reviews Speaker Reviews, Bluetooth Speaker Reviews at Xitetech with images and specifications.
ReplyDeletenice
ReplyDeleteMission Mangal Full Hindi Movie Download
ReplyDeleteGreat post.
ReplyDeletehttps://forums.uvdesk.com/user/johnbrunson