OnePlus 6T McLaren Edition Review in Hindi | OnePlus 6T McLaren Edition का रिव्यु हिंदी में -


OnePlus 6T McLaren Edition Review in Hindi | OnePlus 6T McLaren Edition का रिव्यु हिंदी में

 पढ़े : INDIA'S FIRST SURFACE VIBERETION SPEAKER,SURFACE SPEAKER AND SOUND TRANSDUCER

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus आज भारत में OnePlus 6T McLaren एडिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन बुधवार को शाम 6 बजे मुंबई के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद साफ हो पायेगा कि भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी. इस फोन की सबसे खास इसमें मौजूद 10 GB RAM और Warp Charge 30 टेक्नॉलजी है. फोन के बैक पैनल पर फाइबर पैटर्न दिया गया है.

OnePlus 6T के फीचर्स -


OnePlus 6T McLaren Edition Review in Hindi | OnePlus 6T McLaren Edition का रिव्यु हिंदी में


        पढ़े : Oppo R17 Pro with triple rear cameras launched at Rs 45,990. 

इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. जिसकी सबसे खास बात ये है कि आप इस कैमरे से 4k और सुपर स्लो मोशन विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा रियर कैमरा OIS और EIS के साथ डुअल LED फ्लैश से लैस है. विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को 128 GB और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं. पजों को पवार देने एके लिए इसमें 3700mAh बैटरी दी गई है.

OnePlus 6T McLaren Edition Review in Hindi | OnePlus 6T McLaren Edition का रिव्यु हिंदी में

चीन में यह OnePlus 6T McLaren एडिशन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. चीन में इसकी कीमत  8 GB RAMऔर 256GB स्टोरेज 579 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानी 52,500 रुपये तय की गई है. वहीं इसके इसके 10GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 649 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानी 58,800 रुपये तय की गई है. फिलहाल ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी. भारत में इसकी बिक्री कब होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.